देहरादून में संगठन के वरिष्ठ सदस्य कैलाश चंद्र बेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई l सभा का संचालन नवीन जोशी द्वारा किया गया l जिसमें संगठन के सदस्यों द्वारा देहरादून सहित राज्य के विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग किया गया l बैठक में संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा किए जाने के साथ-साथ संगठन की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया l बैठक के अंत में संगठन की अंतरिम कार्यकारिणी का गठन उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति एवं निर्विरोध रूप से किया गया l जिसमें निम्न पदाधिकारी गण मनोनीत किए गए – अध्यक्ष पद पर मनोज बडोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-राजेश सती, महासचिव- भूपेश पांडे, कोषाध्यक्ष- विजय बिष्ट, संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी नवीन जोशी, सह सचिव वृंदावन कुमार सिंह उपाध्यक्ष (गढ़वाल) विद्यासरण, उपाध्यक्ष (कुमाऊं) सुरेश चंद्र पंत, संगठन मंत्री (गढ़वाल) हरिमोहन भंडारी, संगठन मंत्री (कुमाऊं) शिवराज सिंह बिष्ट, प्रचार मंत्री राजेश कुमार, ऑडिटर रमेश बेलवाल एवं सलाहकार- नवनीत शेखर जोशी मनोनीत किए गए l अंत में सभा अध्यक्ष महोदय द्वारा धन्यवाद व्यापित करते हुए संगठन के उपस्थित समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई l बैठक में हरिमोहन भंडारी, धर्मेंद्र रावत, साहब सिंह रागढ़, चंद्रप्रकाश, हरीश कुमार नाथ, अरविंद कुमार शर्मा, वृंदावन कुमार सिंह, विजय बिष्ट, शिवशरण नौटियाल, दीपक चंद्र आर्य, शेखर चंद्र सिंह रौतेला, गणेश डंगवाल, डॉ0 सुदेश जुगराण आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया l